बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में 38 लाख लूट मामले में शक के दायरे में कर्मी, ब्रांच मैनेजर, ब्रांच क्रेडिट मैनेजर सहित 6 से पूछताछ - मुजफ्फरपुर क्राइम न्यूज

Muzaffarpur robbery: मुजफ्फरपुर में फाइनेंस कंपनी से 38 लाख की लूट मामले में पुलिस के शक के दायरे में कर्मी हैं. कर्मियों ने पुलिस को कई जानकारी समय पर नहीं दी. अपराधी, कर्मियों का मोबाइल लूट के भागे इसकी जानकारी बहुत बाद में दी गई. फिलहाल पुलिस फाइनेंस कंपनी के 6 कर्मियों से पूछताछ कर रही है.

मुजफ्फरपुर लूटकांड मामले में शक दायरे में कर्मी
मुजफ्फरपुर लूटकांड मामले में शक दायरे में कर्मी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2023, 12:29 PM IST

मुजफ्फरपुर:7 दिसंबर को अहियापुर के सहबाजपुर में भारत फाइनेंस के कार्यालय से लूट की घटना मामले में पुलिस की जांच में तेजी आई है. हथियार के बल पर अपराधियों ने 38 लाख रुपये की लूट की थी. साथ ही कर्मी का मोबाइल भी लूट लिया गया था. अब लुटे गए मोबाइल लोकेशन के आधार पर लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

मुजफ्फरपुर लूटकांड मामले में शक दायरे में कर्मी:जिला पुलिस की विशेष टीम ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के कांटी और पूर्वी चंपारण के मेहसी, चकिया, मोतिहारी तक छापेमारी की. हालांकि देर रात तक टीम के हाथ खाली रहे. बताया जाता है कि 38 लाख रुपये लूटपाट के दौरान अपराधियों ने तीन कर्मियों का मोबाइल भी लूट था. अब यही मोबाइल पुलिस के लिए अहम सुराग के रूप में काम कर रहा है.

मोबाइल लूट की जानकारी देरी से दी गई: दरअसल मोबाइल लूट की जानकारी पुलिस को कर्मियों ने देरी से दिया था, जिसके कारण अपराधियों को भागने में आसानी हुई. जानकारी के मुताबिक लुटे गए मोबाइल का लास्ट लोकेशन पूर्वी चंपारण के चकिया में मिला है. इससे पूर्व मेहसी और कांटी में मिली थी.

पुलिस कर रही छापेमारी: पुलिस को आशंका है कि लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर अपराधी इसी रास्ते से भागे हैं. चकिया के बाद से फोन बंद आ रहा है. उसके आधार पर डीआईयू के दो टीमों को लगाया गया है. एक टीम कांटी और दूसरी टीम पूर्वी चंपारण के मेहसी और चकिया में अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी में जुटी है.

पुलिस के हाथ अबतक खाली: इसके अलावे एक टीम शिवहर और सीतामढ़ी में भी छापेमारी करती रही. हालांकि शुक्रवार की देर रात तक टीम को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी. विशेष टीम की हाथ खाली ही रहे. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि लूटकांड में अबतक कोई विशेष सफलता हाथ नहीं लगी है.

"इस मामले में टाउन एएसपी के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम को लगाया है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा."- राकेश कुमार,एसएसपी

दो दर्जन से अधिक खंगाली गई सीसीटीवी :वहीं शुक्रवार को पुलिस की अलग-अलग टीम ने अपराधियों की पहचान के लिए अहियापुर चौक से लेकर सहबाजपुर और राघोपुर सहित घटनास्थल के आस पास के दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. लेकिन अपराधियों का कोई मूवमेंट नहीं मिला है. कुछ जगहों पर सीसीटीवी फुटेज में कैद संदिग्धों की तस्वीर कर्मियों से पहचान कराई गई, जिसे कर्मियों ने पहचानने से इनकार कर दिया.

छह कर्मियों से पूछताछ : जिसके बाद से कर्मियों पर संदेह और गहरा गया है. हालांकि मामले का खुलासा होने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा. पुलिस की टीम कर्मियों की बड़ी लापरवाही मान कर लगातार जांच में जुटी है. दूसरे दिन शुक्रवार को भी ब्रांच मैनेजर और ब्रांच क्रेडिट मैनेजर सहित छह कर्मियों से पूछताछ में पुलिस जुटी रही.

बताया गया कि वरीय अधिकारी और पदाधिकारियो सहित अन्य विशेष टीम की पूछताछ के बाद छह कर्मियों को अहियापुर पुलिस को सौंप दिया गया है. फिलहाल उनसे थाने पर रखकर पूछताछ की जा रही है. वहीं थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि "इस मामले में ब्रांच मैनेजर रूपक कुमार के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. घटना में शामिल अपराधियों की पहचान और उसकी गिरफ्तारी को लेकर अग्रतर कारवाई की जा रही है."

जेल गए शातिरों के ठिकाने पर पुलिस की दबिश :अहियापुर में हुए लूटकांड के बाद पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की है. गुरुवार की देर रात टीम ने सीतामढ़ी, शिवहर इलाके में छापेमारी की. इसके अलावा पुलिस ने अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित लॉज और किराये के मकान में भी तड़के सुबह तक छापेमारी की है.

लूटकांड की घटना में पूर्व में जेल गए शातिरों के ठिकाने पर पुलिस ने दबिश बनाई है. बताया गया है कि पुलिस ने चार संदिग्धों को उठाया है. इनसे अलग-अलग जगहों पर रखकर पूछताछ की जा रही है. एसएसपी और एएसपी टाउन ने भी संदिग्धों से पूछताछ की है.

ये भी पढे़ंः

बिहार में 4 मिनट के अंदर 16 लाख की लूट, बैंक के बाहर इंतजार करती रह गई भोजपुर पुलिस

मुजफ्फरपुर: बंधन बैंक में दिनदहाड़े 17 लाख की लूट, एक शख्स को मारी गोली

Bank loot In Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बैंक में लूट.. 9 लाख से अधिक कैश ले गए अपराधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details