मुजफ्फरपुर: बिहार में यूं तो 2016 से ही पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है लेकिन इसके बावजूद तस्कर अलग-अलग तरीका अपनाकर राज्य भर में शराब की तस्करी कर रहे है. कई बार तो तस्कर ऐसे-ऐसे तरीके अपनाते है कि इन्हें देख पुलिस भी दंग रह जाती है. ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रहा है. जहां तस्करों ने आमे के पेड़ को शराब छिपाने का जगह बना लिया.
शराब छिपाने के लिए अपनाया अलग हथकंडा:दरअसल, मुजफ्फरपुर में आम के पेड़ से शराब बरामद की गई है. यह देख पुलिस भी दंग रह गई. पूरा मामला सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल प्रखंड अंतर्गत महमदपुर मोहन गांव का है. जहां शराब माफियाओं ने शराब को छिपाने के लिए अलग ही हथकंडा अपना लिया. माफियाओं ने आम के पेड़ की डाल पर शराब से भड़े कार्टन रख दिए, ताकि पुलिस की उसपर नजर नहीं पड़ सके. वहीं नीचे झाड़ियों में भी शराब के कार्टन छिपा रखे थे.
शराब के कुल 35 कार्टन बरामद: मिली जानकारी के अनुसार, सकरा थाना पुलिस को शराब तस्करी होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस टीम छापेमारी करने इलाके में पहुंची. टीम जैसे ही छापेमारी करते हुए आम के बगीचे में पहुंची तो वहां देखा कि आम के पेड़ पर शराब के 7 कार्टन रखे हुए है. वहीं, नीचे झाड़ियों से 28 से अधिक विदेशी शराब जब्त किए गए.