मुजफ्फरपुर:अपहृत एमबीए छात्रा मामले में सेंट्रल जेल में बंद सोनू से अब सीआईडी पूछताछ करेगी. इसको लेकर सीजेएम कोर्ट में सीआईडी के डीएसपी सह केस के आईओ रामदुलार प्रसाद ने अर्जी दी है. इसमें सोनू से जेल में जाकर पूछताछ करने की अनुमति मांगी गई थी. कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई के बाद सीआईडी को जेल में जाकर पूछताछ करने की अनुमति दे दी है.
अपहृत MBA की छात्रा का नहीं मिला सुराग: बताया गया है कि सोनू वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र का रहने वाला है, वहां की पुलिस ने सोनू को SC-ST और मर्डर केस में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. सोनू हाजीपुर जेल में बंद था. उसे छह नवंबर को मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल लाया गया. अब टीम सेंट्रल जेल में पहुंच कर उससे पूछताछ कर सकती है.
सीआईडी कर रही मामले की जांच: इससे पूर्व सीआईडी ने केस में आरोपित अर्चना, ज्योति और सोनू के मोबाइल की जांच की अनुमति मांगी थी. सीजेएम ने तीनों के मोबाइल की जांच का आदेश दिया था. पूर्व में इस केस की जांच पुलिस कर रही थी. वहीं अब सीआईडी इस केस की जांच कर रही है.
अब इनाम की राशि बढ़ायी गई:एमबीए छात्रा के बारे में सुराग देने वालों को अब 3 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. पुलिस ने पहले से घोषित इनामी राशि 50 हजार से बढ़ाकर 3 लाख रुपए कर दी है. पुलिस महानिदेशक ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. इसमें कहा है कि अपहृत छात्रा के विषय में किसी तरह की जानकारी, सूचना या बरामदगी में सहयोग करने वाले व्यक्ति को 3 लाख रुपए दिया जाएगा और उनका नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा.
जेल में बंद सोनू से सीआईडी करेगी पूछताछ : बता दें कि बीते साल 12 दिसंबर को एमबीए छात्रा का अपहरण अज्ञात अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके से कर लिया था. घटना को लेकर युवती के नाना ने सदर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में जिला पुलिस टीम ने युवती की बरामदगी के लिए वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र से सोनू नामक युवक को पूछताछ के लिए उठाया था.अभी वह शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में बंद है.
शेखपुरा की रहने वाली है छात्रा:छात्रा मूल रूप से शेखपुरा जिले की रहने वाली है. सदर थाना क्षेत्र में वह नाना के घर पर रहकर शहर के एक मैनेजमेंट कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई कर रही थी. छात्रा के नहीं मिलने पर पिता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. जिसपर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. हाईकोर्ट ने पिछली तारीख पर जिले के एसएसपी को तलब कर छात्रा के अपहरण मामले में की गई कार्रवाई से संबंधित जानकारी मांगी थी.
पढ़ें- 'राज्य की पुलिस संवेदनशील नहीं है'- मुजफ्फरपुर से अपहृत छात्रा मामले में हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी