बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur Firing : गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया मुजफ्फरपुर, घर में घुसकर अपराधियों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली - मुजफ्फरपुर न्यूज

मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग (Shootout At Muzaffarpur) करते हुए एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मारी है. सभी को गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जिसमें एक को पटना रेफर किया गया है.

Muzaffarpur Firing
Muzaffarpur Firing

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 9:09 AM IST

Updated : Oct 26, 2023, 7:33 PM IST

देखें रिपोर्ट.

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के जजुआर में अपराधियों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी. वहीं घटना के स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव, सोए अवस्था में किसान को किया गोलियों से छलनी

मुजफ्फरपुर में घर में घुस कर फायरिंगःग्रामीणों ने बताया कि हेमा ठाकुर के परिवार के लोग बुधवार की देर रात करीब 12 बजे खाना खाने के बाद अपने घर में सोने के लिए बेड पर जा रहें थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा, आवाज बंद होने पर जब हेमा ठाकुर के घर पर लोग पहुंचे तो सभी जख्मी हालत में पड़ें थे.

"परिवार के लोग रात को खाना खाने के बाद 12 बजे सोने चले गए थे. अपराधी बाइक पर आए और, घर में घुस कर उन्होंने हेमा ठाकुर के परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें चार लोग जख्मी हो गए."-ग्रामीण

फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल :पुलिस ने घटनास्थल से आधा दर्जन से अधिक खोखा बरामद किया है. पीड़ितों में 55 वर्षीय हेमा ठाकुर, उनकी 45 वर्षीय पत्नी मोती देवी, उनका 26 वर्षीय लड़का अंकित कुमार और अमन कुमार है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

मामले की जांच में जुटी पुलिसःघटना के बाद पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. डीएसपी पूर्वी शहरयार अख्तर ने घायलों से घटना को लेकर जानकारी ली है, उन्होंने घटना का कारण आपसी विवाद बताया है. इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"इस घटना को अपसी विवाद में अंजाम दिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लागातार छापेमारी की जा रही है. पूरे इलाके की नाकाबंदी भी कर दी गई है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा."-शहरयार अख्तर, डीएसपी पूर्वी

Last Updated : Oct 26, 2023, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details