बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी, साला और सास ने हत्या कर शव को बगीचे में गाड़ा, तीनों को पुलिस ने भेजा जेल

Murder In Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां गायघाट थाना क्षेत्र के बरुआरी गांव में एक युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में पत्नी, सास और साले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनों ने हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में हत्या
मुजफ्फरपुर में हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 3, 2023, 4:09 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में युवक की हत्याहुई है. हत्या उसकी पत्नी, सास और साले ने मिलकर की है. तीनों ने हत्या कर शव को गायघाट थाना क्षेत्र के बरुआरी गांव में मिट्टी के अंदर दबा दिया था. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने हत्या के मामले में पत्नी, सास और साले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनों ने हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है.

मुजफ्फपुर में युवक की हत्या: मिट्टी के अंदर दबे शव की पहचान मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र के नवानी गांव निवासी नवीन कुमार सिंह के 33 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है. मृतक के पिता ने बताया कि वे आठ वर्ष पूर्व अपने पुत्र चंदन कुमार सिंह की शादी मुजफ्फरपुर जिले बरुआरी गांव के मिथिलेश सिंह की पुत्री मनीषा कुमारी से किए थे. उसके दो बच्चे हैं. उनके पुत्र की हत्या बहू, सास और साले ने मिलकर कर दी.

पत्नी, सास और साले को पुलिस ने किया गिरफ्तार:उन्होंने बताया कि साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को गांव बगीचे में मिट्टी के अंदर दबा दिया. उन्होंने बताया कि चंदन कुमार दिल्ली में रहकर एमआर का काम करता था और उसकी पत्नी मनीषा कुमारी बीते सात महीने से एक बच्चे के साथ मुजफ्फरपुर में किराए की मकान लेकर रहती थी. इसी बीच उनके पुत्र बीते 24 नवम्बर को बिना कुछ बताए अचानक दिल्ली से वह गायघाट स्थित ससुराल आया था.

"25 नवंबर को घटना की गई थी. एमआर चंदन की हत्या उसकी पत्नी, सास और साले ने ही कर दी. उसका पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था. इसी को लेकर तीनों ने मिलकर चंदन की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को जमीन के भीतर गाड़ दिया . उसकी पत्नी मनीषा कुमारी ने 29 नवंबर को पति के गुम हो जाने की शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने शव बरामद कर तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनों ने हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है.-राकेश कुमार, एसएसपी

ये भी पढ़ें

गैंगरेप के बाद किशोरी की हत्या में डॉग स्क्वायड ने की जांच, सर्विलांस टीम ने कराया टावर डंप

मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या, जुआ में हारा हुआ रुपया नहीं दिया तो मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details