बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में नाबालिग ने थानेदार पर लगाया पीटने का आरोप, डीएसपी बोले- जांच की जा रही है - नाबालिग की पिटाई

मुजफ्फरपुर में एक नाबालिग ने थानेदार पर बेल्ट से पीटने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि पुलिस उसके पिता को उठाकर ले गई थी. जब उसने उन्हें छोड़ने की गुहार लगाई तो थानेदार ने उसकी बेल्ट से पिटाई कर दी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2024, 9:25 PM IST

मुजफ्फरपुर :बिहार के मुजफ्फरपुर में एक नाबालिग ने पुलिस पर बेल्ट से पीटने का आरोपलगाया है. उसने बताया कि पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार किया था. इस पर नाबालिग ने मनियारी पुलिस पर बेल्ट खोलकर पीटने का आरोप लगाया. पीड़िता ने कहा कि मुझे छत पर बेल्ट से पीटा गया है. शिकायत मिलने के बाद डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

थानेदार पर बेल्ट से पीटने का आरोप : बताया जा रहा है कि शराब की सूचना मिलने पर पुलिस छापा मारने गई थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस एक ग्रामीण को हिरासत में ले लिया. बेटी ने जब इसका विरोध किया तो पुलिस उसे भी गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई. पीड़िता का आरोप है कि मनियारी थानेदार उमाकांत सिंह उसके पिता को छत पर ले गए और बेल्ट से पीटने लगे.

"मुझे भी छत पर ले जाकर पीटा. थानेदार ने कहा कि रूम में चलो, तब तुम्हारे पिता को छोड़ देंगे. इस पर मैंने मना कर दिया तो मेरे साथ मारपीट करने लगे."- पीड़िता

शराब को लेकर छापेमारी के लिए पहुंची थी पुलिस : पुलिस ने नाबालिग के पिता के खिलाफ केस दर्ज कर देर रात नाबालिग को छोड़ दिया. इसके बाद परिजन आनन-फानन में बच्ची को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, मामले में डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद थानाध्यक्ष के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. पीड़िता ने बताया कि आलूचप और अमरजीत दो लोग उस इलाके में शराब बेचते हैं. पिता ने जब इसका विरोध किया तो दोनों के बीच विवाद होने लगा.

आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने का भी आरोप : पीड़िता के अनुसार विवाद के बीच किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शराब बेचने वालों की बजाय मेरे पिता और मुझे गाड़ी में बैठा कर थाने ले गई. थाने में मुझे और मेरे पिता को बेरहमी से पीटा गया. वहीं, इस मामले में मनियारी थानेदार उमाकांत सिंह का कहना है कि"पुलिस कल छापेमारी करने गई थी. इस दौरान पुलिस टीम पर पत्थरबाजी की गई है. पुलिस ने किशोरी को नहीं पीटा है. नाबालिग झूठ बोल रही है. उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है. उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही है."

"पुलिस शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई थी. इस दौरान पुलिस की टीम पर हमला किया गया. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस पर एक नाबालिग के साथ मारपीट का आरोप लगा है. जांच की जा रही है."- अभिषेक आनंद, डीएसपी, पश्चिमी

ये भी पढ़ें :Gopalganj News: पत्नी को माेबाइल पर बात करने से रोका तो कर आयी पुलिस में शिकायत, पुलिस ने बुलाकर पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details