बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में रुई कारखाने में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान - मुजफ्फरपुर में फायर ब्रिगेड की टीम

Fire In Muzaffarpur Cotton Factory: मुजफ्फरपुर में एक रुई कारखाने में भीषण आग लग गई. घटना के बाद इलाके में भगदड़ की स्थिति बन गई. मोहल्ले के कुछ घर भी इसकी चपेट में आने लगे, जिसके बाद स्थानी लोगों ने पहले फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. साथ ही खुद भी आग बुझाने में लग गए.

Fire In Muzaffarpur Cotton Factory
मुजफ्फरपुर में रुई कारखाने में लगी भीषण आग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2023, 7:40 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में ठंड आते ही अगलगी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रहा है. जहां एक रुई कारखाने में भीषण आग लग गई. इस दौरान धुआं निकलता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. थोड़ी ही देर में आग की लपटे तेजी से निकलने लगी. लपटे इतनी तेज थी की आसपास के लोग डर गए. मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई.

आसपास के घर भी चपेट में आने लगे:पूरा मामला शहर के मिठनपुरा थाना इलाके के रामबाग चौरी की है. जहां स्थित एक रुई कारखाना में भीषण आग लग गई. आग लगते ही भगदड़ की स्थिति बन गई. मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. आग की लपटे तेजी से उठने लगी. मोहल्ले के अगल-बगल के कुछ घर भी इसकी चपेट में आने लगे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने खुद से आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका,

फायर ब्रिगेड को दी सूचना:लोगों ने मामले की जानकारी मिठनपुरा थाना की पुलिस को दी. साथ ही, फायर ब्रिगेड की टीम को भी इसकी सूचना दी गई. इधर, सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की पांच यूनिट मौके पर पहुंची. आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया.

कारखाने में फायर सेफ्टी की सुविधा नहीं:जानकारी के मुताबिक रामबाग चौरी के रहने वाले मो.नासिर यहां पर रूई एवं कपड़ा का कारखाना चलाते थे. बताया गया कि कारखाने में किसी प्रकार का फायर सेफ्टी की सुविधा नहीं थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली के मीटर से आग निकालने के बाद पूरे कारखाने को अपने चपेट में ले लिया.

लाखों की संपत्ति का नुकसान: इस भीषण अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान होने की संभावना है. फायर ऑफिसर का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. कितने का नुकसान हुआ है, उसका आंकलन किया जा रहा है. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है.

इसे भी पढ़े- पटना में झोपडीनुमा घर में लगी आग, शॉट सर्किट बना वजह, एक महिला जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details