मुजफ्फरपुर: बिहार में ठंड आते ही अगलगी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रहा है. जहां एक रुई कारखाने में भीषण आग लग गई. इस दौरान धुआं निकलता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. थोड़ी ही देर में आग की लपटे तेजी से निकलने लगी. लपटे इतनी तेज थी की आसपास के लोग डर गए. मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई.
आसपास के घर भी चपेट में आने लगे:पूरा मामला शहर के मिठनपुरा थाना इलाके के रामबाग चौरी की है. जहां स्थित एक रुई कारखाना में भीषण आग लग गई. आग लगते ही भगदड़ की स्थिति बन गई. मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. आग की लपटे तेजी से उठने लगी. मोहल्ले के अगल-बगल के कुछ घर भी इसकी चपेट में आने लगे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने खुद से आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका,
फायर ब्रिगेड को दी सूचना:लोगों ने मामले की जानकारी मिठनपुरा थाना की पुलिस को दी. साथ ही, फायर ब्रिगेड की टीम को भी इसकी सूचना दी गई. इधर, सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की पांच यूनिट मौके पर पहुंची. आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया.