बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur Road Accident: कंटेनर ने मारी ऑटो को टक्कर, मासूम समेत 3 की मौत.. बच्चे को डॉक्टर से दिखाकर लौट रहा था परिवार - कंटेनर और ऑटो की टक्कर में मासूम समेत तीन की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है, जहां यात्री से भरी एक ऑटो को जेसीबी लदे हुए कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Muzaffarpur Road Accident
Muzaffarpur Road Accident

By

Published : Jun 20, 2023, 7:43 AM IST

Updated : Jun 20, 2023, 8:17 AM IST

मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर के बरुराज थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. जहां सड़क दुर्घटना में एक महिला और बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोगगंभीर रूप से घायल हैं. घटना शहर के मुरारपुर चौक के पास की है. सूचना के बाद दल बल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः6 किलोमीटर तक काल बनकर दौड़ी मैजिक, रास्ते में दर्जनों लोगों को रौंदा, 2 की मौत

जेसीबी लदे कंटेनर और ऑटो में टक्करःबताया जाता है कि देर रात एक परिवार अपने छोटे बच्चे का डॉक्टर से इलाज कराकर मुजफ्फरपुर शहर से साहेबगंज के लिए ऑटो से लौट रहा था. तभी बरूराज थाना क्षेत्र के मुरारपुर में काल बनकर आए जेसीबी लदे हुए एक कंटेनर ने ऑटो को उड़ा दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आस-पास के लोग भी चौंक गए और चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने इस दर्दनाक घटना की सूचना बरूराज थाना पुलिस को दी सूचना के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची बरूराज थाना पुलिस ने हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जबकि तीन डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौतः मृतकों की पहचान महिला शहनाज बेगम, बच्चा मासूम और ऑटो चालक मोहम्मद आमिर के रूप में हुई है. वहीं घायलों में कहकशां प्रवीण, नेहा और सिमी हैं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. पूरे मामले में पूछे जाने पर बरूराज थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि देर रात एक ऑटो को कंटेनर ने टक्कर मारी है. कंटेनर को जब्त कर लिया गया है. चालक मौके से फरार हो गया था, पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है. सभी मृतक और घायलों की पहचान भी हो चुकी है.

"सोमवार की रात जेसीबी लदे हुए एक कंटेनर ने ऑटो को टक्कर मारी है. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. कंटेनर को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया , पुलिस मामले की जांच में जुटी है, कंटेनर चालक का पता लगाया जा रहा है"- संजय दुबे, थानाध्यक्ष, बरूराज

Last Updated : Jun 20, 2023, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details