मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र के डढ़िया में दबंग शख्स जीतन ने एक पिता-पुत्र की आखों में मिर्ची पाउडर डालकर चाकू से उन पर हमला कर दिया. इस हमले में पिता नरेश की मौत हो गई जबकि बेटाबुरी तरह जख्मी हो गया. बताया जाता है कि आरोपी ने रास्ते में बाइक खड़ी कर रखी थी, जिसे हटाने को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट तक आ गई. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. गांव में तनाव बना हुआ है.
चाकू से गोदकर व्यक्ति की हत्याः घटना के बाद आक्रोशित लोग मृतक का दाह संस्कार आरोपि के दरवाजे पर ही करना चाह रहे थे. जिससे गांव में तनाव बढ़ गया. सूचना मिलने पर बोचहां थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. हालांकि मृतक के पुत्र दिनेश राम की स्थिति अब भी गंभीर होने से लोगों में ज्यादा आक्रोश है. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित परिवार पुलिस से गुहार लगा रहा हैं.
बाइक हटाने को लेकर हुआ था विवादः बताया जाता है कि आरोपी जीतन ने रास्ते में अपनी बाइक खड़ी कर रखी थी. इसी दौरान दोनों पिता पुत्र घर की ओर जा रहे थे. घर से करीब 100 मीटर पहले बाइक हटाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. मौके पर गांव के लोग भी जुटे, लेकिन किसी ने भी झगड़ा छुड़ाने का प्रयास नहीं किया. इसके बाद आरोपी ने दोनों पर पहले मिर्ची पाउडर फेंका और पिता की गर्दन पर चाकू मार दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाद में बेटे के पेट में भी चाकू गोद दिया. बेटे की स्तिथि अब भी गंभीर बनी हुई है.
मृतक के परिवार को मिलेगा मुआवजा:मामले को लेकर थानाध्यक्ष अनिल राम ने बताया कि मृतक का दाह संस्कार कर दिया गया है. मामले में मृतक के पुत्र रमेश राम के एफआईआर के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सभी की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एससी एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मृतक के आश्रित को आठ लाख रुपये मुआवजा का प्राविधान है. इसको लेकर विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है.