बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में शख्स की निर्मम हत्या, पहले हाथ काटा, फिर गला रेतकर उतारा मौत के घाट - मुजफ्फरपुर में व्यक्ति की हत्या

Man Murder In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में एक 37 वर्षीय व्यक्ति की निर्मम हत्या की गई है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि व्यक्ति का पहले हाथ काटा गया, फिर उसकी गला रेत कर हत्या की गई. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में 37 वर्षीय व्यक्ति की निर्मम हत्या
मुजफ्फरपुर में 37 वर्षीय व्यक्ति की निर्मम हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 18, 2023, 1:50 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में एक 37 वर्षीय व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई. व्यक्ति का पहले हाथ काटा गया, फिर गला रेत दिया गया. मृत व्यक्ति का शव उसके घर से कुछ दूरी पर फेंका हुआ मिला है. शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. घटना से परिजनो में कोहराम मच गया. पूरे मामले की छानबीन के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी लगाया गया है.

मुजफ्फरपुर में व्यक्ति की हत्या:दरअसल यह पूरा मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान 37 वर्षीय धर्मेंद्र सहनी के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर मृतक के दोस्त को हिरासत में भी लिया है.

मृतक के पॉकेट से मिला अंडा ट्रे का टुकड़ा: पुलिस ने घटनास्थल की जांच की तो मौके से एक चाकू बरामद किया गया. शव की तलाशी में पॉकेट से एक अंडा ट्रे का टुकड़ा भी मिला. वहीं मृतक का दाहिने हाथ का नस कटा हुआ था. जबकि, गला रेता गया था. आशंका है कि गला रेतने से पहले उसके साथ मारपीट की गई होगी. उसके बाद उसके दाहिने हाथ के नस को काट दिया गया.

परिजनों को किसी पर शक नहीं:घटना के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पहुंचे, जहां उसकी भांजी ने बताया कि उसके मामा की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वे काम नहीं करते थे, उनका मकान बन रहा था. उसने कहा कि इस तरह से हत्या की गई है, जैसे उसकी कोई गहरी दुश्मनी हो. घटना के बाद से परिवार वाले काफी डरे सहमे हैं, वहीं उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

"प्रथम दृष्टया दुश्मनी में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन के बयान के आधार पर आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी."- पुलिस

पढ़ें:बेगूसरायः सुबह से लापता शख्स का रात में मिला शव, तेजाब पिलाकर हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details