मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर में लॉन्ग ड्राइव में हवाई फायरिंग करने वाला तीन युवक हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ है. तीनों शराब के नशे में मिले हैं. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. तीनों युवक सड़क पर चलती कार से हवाई फायरिंग कर मजा ले रहे थे. युवक के पास से एक रिवॉल्वर, 17 राउंड जिंदा गोली और एक खोखा बरामद किया गया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.
वाहन की तलाशी लेने पर हथियार बरामदः पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीन में दो युवक शिवहर जिले का रहने वाला है, जबकि तीसरा युवक मुजफ्फपुर के अहियापुर का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कार सवार कुछ सड़क पर फायरिंग करते हुए निकले हैं. सभी अहियापुर के मेडिकल ओवरब्रिज के समीप से गुजर रहे हैं. सूचना के आधार पर बखरी के पास पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहन की तलाशी शुरू कर दी.
मुजफ्फरपुर में हवाई फायरिंग के दौरान बरामद हथियार भागने के दौरान पुलिस ने दबोचाः पुलिस जांच के दौरान तीन युवक सफेद रंग की कार से आते दिखे, जिसे रुकने का इशारा दिया गया. पुलिस को देखकर सभी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन तीनों को दबोच लिया गया. पूछताछ में तीनों की पहचान शिवहर के तरियानी थाना क्षेत्र के नरवारा के मनोज कुमार, आशु कुमार और अहियापुर थाना के कोल्हूआ निवासी अमन सिंह उर्फ रोकी कुमार के रूप में हुई है. इसकी पुष्टि अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने की है.
"सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. तीन युवक शराब के नशे में चलती कार से फायरिंग कर रहा था. रिवॉल्वर और गोली जब्त की गई है. हथियार का लाइसेंस मांगा गया तो दस्तावेज नहीं दिखाए. पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं. फिलहाल तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है."-रोहन कुमार, थानाध्यक्ष, अहियापुर
यह भी पढ़ेंःगोपालगंज पुजारी हत्याकांड में मुजफ्फरपुर से पहुंची FSL टीम, पूर्व प्रेमिका के रिश्तेदार के घर में मिले खून के धब्बे