बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेलवे पार्सल की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल, मुजफ्फरपुर में बुकिंग से आ रही शराब - मुजफ्फरपुर में 40 लीटर के गैलन से शराब जब्त

Liquor Recovered In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में रेलवे पार्सल से शराब बरामद हुआ है. तस्करों ने राजस्थान से 40 लीटर के गैलन में शराब बुक करके मुजफ्फरपुर भेजा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 12, 2023, 12:49 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में रेलवे के पार्सल से भी शराब भेजी जा रही है, जिसे मुजफ्फरपुर पुलिस ने जब्त कर लिया है. शराब की बड़ी खेप राजस्थान से भेजी गई थी. जिसे नगर थाने की पुलिस ने स्टेशन रोड से बरामद किया है. बरामद शराब की कीमत 20 लाख से अधिक आंकी जा रही है. यह शराब की खेप जयपुर से रेलवे के पार्सल के द्वारा भेजी गयी थी.

मुजफ्फरपुर में रेलवे पार्सल से शराब बरामद

मुजफ्फरपुर में40 लीटर के गैलन से शराब जब्त: शराब माफियाओं ने रेल और जिला पुलिस को चकमा देने के लिए टेट्रा पैक शराब को प्लास्टिक के 40 लीटर के जार में भरकर पार्सल किया था. जंक्शन से पार्सल को एक मालवाहक ऑटो में लोड करके बाहर लाया गया था, फिर उसको पिकअप में लाद कर दूसरे जगह ले जाने की तैयारी चल रही थी. इस बीच नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर दी. शराब लोड मालवाहक ऑटो और पिकअप को जब्त कर थाने लाया गया है.

मुजफ्फरपुर में रेलवे पार्सल से शराब बरामद

डिलेवरी प्वाइंट कर्मी की भूमिका संदिग्ध: बता दें कि पार्सल के 40 लीटर के ड्राम में यह शराब की खेप छिपाकर रखी गयी थी. पुलिस दोनों वाहन के चालक से देर रात तक पूछताछ कर रही थी. बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी शराब की खेप को बिना जांच के डिलेवर करना अपने आप में सवाल खड़ा करता है. इसमे रेलवे के डिलेवरी प्वाइंट कर्मी की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. मामला सामने आने के बाद से कर्मियों में हड़कंप मचा है.

पकड़े गए दो वाहन चालक: वहीं पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इससे पूर्व भी कई बार पार्सल से शराब की खेप बरामद हुई थी. थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि "जब्त शराब की गिनती की जा रही है, जब्त टेट्रा पैक शराब अजमेर निर्मित है. इसपर अजमेर का पता और सेल इन हरियाणा लिखा हुआ है. शराब की डिलीवरी कहां देनी थी इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है." वहीं रेल थाने के दो पदाधिकारियों ने नगर थाने पहुंच कर पकड़े गए दोनों चालकों से पूछताछ की है.

पढ़ें-मोतिहारी में शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 18 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details