बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: मुर्गी फॉर्म पर चल रहा था अवैध शराब का खेल, पुलिस ने कारोबारी को किया गिरफ्तार - मुजफ्फरपुर में शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में एक मुर्गी फार्म पर अवैध शराब का खेल चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करते हुए कारोबारी के मंसूबे पर पानी फेर दिया. पुलिस ने करीब 50 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर में शराब कारोबारी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में शराब कारोबारी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2023, 2:24 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का खुलासा किया है. जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सांगोपट्टी स्थित अविनाश सिंह नामक कारोबारी के मुर्गी फार्म पर अवैध शराब का खेल चल रहा था. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मुर्गा फार्म को चारों तरफ से घेर कर छापेमारी की. इस दौरान कारोबारी अविनाश सिंह अपने कारोबार में लगे थे, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में देसी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

शराब कारोबारी गिरफ्तार: छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से करीब 50 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त किया है. शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने विधिवत रूप से कार्रवाई करते हुए कारोबारी को गिरफ्तार कर जब्त अवैध शराब को अपने साथ लेकर चली गई. आपको बताते चलें कि गिरफ्तार कारोबारी पूर्व में भी अवैध शराब के कारोबार में जेल जा चुका है.

पहले भी जा चुका है जेल: शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब से जुड़े शराब कारोबारी जेल जाने के बाद भी अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त रह रहे हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो सावन खत्म होते ही मुर्गा बेचने के आर में अवैध शराब बेचने का खेल चल रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने ये कार्रवाई की और अवैध शराब के साथ कारोबारी अविनाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

50 लीटर विदेशी शराब बरामद: फिलहाल पकड़े गए शराब कारोबारी से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. क्योंकि पूर्व में भी अवैध शराब के कारोबार में अविनाश सिंह जेल जा चुका है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि सकरा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के साथ शराब कारोबारी अविनाश सिंह को पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुर्गी फार्म से गिरफ्तार किया है.

"अवैध शराब के साथ शराब कारोबारी अविनाश सिंह को पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुर्गी फार्म से गिरफ्तार किया है. मौके से करीब 50 लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई है. पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है."- अरविंद प्रताप सिंह, सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details