मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में हत्या का मामला सामने आया है. एक युवती की सोए अवस्था में हत्या कर दी गई. युवती की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतका का भाई ने हत्या का आरोप उसके सौतेले पिता पर लगाया है. आरोप है कि जमीनी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. युवती के शरीर पर चाकू गोदने के निशान मिले हैं.
छानबीन में जुटी पुलिसः घटना जिले के कुढ़नी थाना के तुर्की ओपी क्षेत्र के किशुनपुर मधुबन पंचायत के मोहनपुर गांव की है. सूचना पर पहुंची तुर्की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया है. मृतका की पहचान शंभू चौधरी की बेटी अंजली कुमारी के रूप में हुई है. थानेदार रवि प्रकाश ने बताया की घटना की जांच की जा रही है. परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"घटना की जानकारी मिली है. युवती के शव को घटनास्थल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-रवि प्रकाश, तुर्की ओपी प्रभारी