मुजफ्फरपुरःआजकल लड़के लड़कियों में सुसाइडकरने की प्रवृत्ति बढ़ गई है. किसी छोटी सी बात पर भी आज के युवा जान दे बैठते हैं. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर से आया है, जहां एक बेटी ने महज इसलिए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, क्योंकि उसे पढ़ाई के लिए मां से डांट पड़ी थी. घटना राजेपुर ओपी क्षेत्र के बांसघाट पंचायत के मीनापुर गांव की है.
आठवीं की छात्रा ने किया सुसाइडःबताया जाता है कि घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और मौके पर स्थानीय लोगों की भिड़ जुट गई है. मृतका की पहचान फूलदेव ओझा की पुत्री राखी कुमारी के रूप में हुई है. वह आठवीं की छात्रा थी. स्थानीय लोगो ने मामले की जानकारी राजेपुर पुलिस को दी. सूचना पर ओपी अध्यक्ष राहुल कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतका की मां से पूछताछ की.
'पढ़ाई को लेकर पुत्री को डांटा था': इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. मृतका राखी की मां रिंकू देवी ने पुलिस को बताया कि उसने पढ़ाई-लिखाई को लेकर पुत्री को डांटा था. बीती रात परिवार के लोग सो रहे थे. रात में करीब 12 बजे उठी तो देखा बेटी का कमरा खुला है और वो फंदे से लटकी है. वहीं ओपी अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है.
"रात करीब 12 बजे घर के पालतू कुत्ते के भौंकने की आवाज से नींद टूट गई. बाहर निकल कर देखा तो कोई नहीं था. जिस कमरे में बेटी सोई हुई थी उस कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. जब अंदर गई तो देखा कि राखी फंदे पर लटकी हुई थी"- मृतका की मां