मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन पर फकुली चौक के पास से नकली नोट के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ ने की है. चारों तस्कर दो बाइक पर सवार थे, जिसमें दो तस्कर वैशाली के हैं. मुख्य सरगना मनोज कुमार और मो. रिजवान के पास से एक हजार रुपये के नकली नोट मिले हैं. दो अन्य तस्कर चकमा देकर फरार हो गए. गिरफ्तार तस्करों से फकुली ओपी पर पूछताछ की जा रही है.
तस्करों के पास से मिला जाली नोट का सैंपल: गिरफ्तार शख्स जाली नोट तस्करी गिरोह से जुड़े हैं. इनके पास से 50 रुपये के 20 जाली नोट मिले हैं. बताया जा रहा है कि मनोज नकली नोट का सैंपल लेकर पहुंचा था. तस्करों को दो लाख के नकली नोट खपाने थे. इधर, चार तस्करों की गिरफ्तारी पर देर शाम पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी पहुंच गए. उन्होंने सभी से पूछताछ की, पुलिस ने इनकी बाइक जब्त कर ली है जो चोरी की होने की आशंका है.
मिलिट्री इंटेलीजेंस की कार्रवाई: ओपी अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि ये जाली नोट तस्कर गिरोह से जुड़े हैं. नोट के तस्करों को पकड़ने के लिए मिलिट्री इंटेलीजेंस लखनऊ की टीम एक सप्ताह से रेकी कर रही थी. टीम को सूचना मिली कि चार तस्कर फकुली पहुंचेंगे, इसके बाद मिलिट्री इंटेलीजेंस की टीम इंतजार करने लगी. मनोज अपने साथी के साथ ढाई घंटे देरी से पहुंचा जिसके बाद टीम ने सभी को दबोच लिया. मनोज ने नकली नोट खरीदने वाले कुढ़नी, लालगंज, वैशाली के कई धंधेबाजों के नाम की जानकारी दी है.