बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur Firing: लाइन होटल संचालक पर फायरिंग, आपसी विवाद में पड़ोसी ने दिया घटना को अंजाम - Bihar News

बिहार के मुजफ्फरपुर में होटल संचालक पर फायरिंग की घटना सामने आई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 2 खोखा बरामद करते हुए छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2023, 4:43 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में फायरिंग का मामला सामने आया है. होटल संचालक पर फायरिंग की गई. सूचना पर पहुंचीपुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. घटना जिले के तुर्की ओपी क्षेत्र के मधौल गांव की बतायी जा रही है. पीड़ित की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है, जो लाइन होटल चलाते हैं. सोमवार को होटल जा रहे थे, इसी दौरान गांव के ही पड़ोसी ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ेंःPolice Station Set Fire: मुजफ्फरपुर पुलिस ने 15 लोगों को किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से उपद्रवियों की तलाश


"घर पर कुछ लोग आए हुए थे. धमकी दिए कि घर से बाहर निकलो गोली मार देंगे. हम इस बाद को नजरअंदाज कर नहाने के लिए चले गए. जब बाहर निकल रहे थे, उसी दौरान फायरिंग की गई. अनिल पांडे और गोलू कुमार दो लोग थे, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया. दोनों मेरे मोहल्ले के रहने वाले हैं. पूर्वजों का विवाद है. इसलिए धमकी दी जा रही है."-विकास कुमार, होटल संचालक

मुजफ्फरपुर में होटल संचालक पर फायरिंगः फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद की है. होटल संचालक ने बताया कि पूर्वजों का विवाद चल रहा था. सोमवार को पहले घर पर आकर गोली मारने की धमकी दी थी. जब होटल जाने के लिए बाहर निकले तो फायरिंग करने लगा. किसी तरह होटल संचालक ने अपनी जान बचाई. तुर्की ओपी थानाध्यक्ष सूचना पर पहुंचकर पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रहे हैं.

"गोलीबारी की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे हैं. दो खोखा भी बरामद हुआ है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार होटल संचालक विकास के ग्रामीण अनिल पांडे के पुत्र से दो दिन पूर्व विवाद हुआ था. इस मामले को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही उद्भेदन किया जाएगा."-रवि प्रकाश, थानेदार, तुर्की ओपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details