बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमी के घर वालों ने शादी से किया इंकार तो महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कमरे में मिला शव - पटना डीटीओ

Suicide in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में एक महिला कॉन्स्टेबल ने खुदकुशी कर ली. उसका शव कमरे से बरामद हुआ है. आरोप है कि प्रेमी के घरवालों ने उससे शादी से इंकार कर दिया था, इसलिए उसने ये आत्मघाती कदम उठाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मुजफ्फरपुर में महिला सिपाही ने की खुदकुशी
मुजफ्फरपुर में महिला सिपाही ने की खुदकुशी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 18, 2023, 10:36 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 8:47 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेमी के घरवालों द्वारा शादी से इंकार करने पर एकमहिला कांस्टेबल ने खुदकुशी कर ली. घटना सामने आने के बाद परिजन के होश उड़ गए. घर के भीतर चीख-पुकार मच गई. मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई. पूरा मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के मोहम्मद गांव का है.

मुजफ्फरपुर में महिला सिपाही ने की खुदकुशी : लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने कमरे की तलाशी ली. मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. इसके बाद शव को फंदे से नीचे उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया.

''महिला कांस्टेबल ने खुदकुशी कर ली है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के बयान दर्ज कराने की कवायद की जा रही है. बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- रोहन कुमार, थानाध्यक्ष, अहियापुर

2021 में लगी थी नौकरी : परिजनों ने बताया की बेटी की नौकरी वर्ष 2021 में लगी थी. वह पटना डीटीओ में तैनात थी. उसका कटरा के सुमन नाम के एक युवक के साथ प्रेम संबंध था. उससे कंचन विवाह करना चाहती थी. लेकिन सुमन के घर वाले शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे. इससे वह काफी परेशान थी. उससे मिलने भी गई हुई थी. मिलकर वह वापस लौटी. घर आने के बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया.

काम पर गए थे पिता: बताया गया की वह छुट्टी पर आई हुई थी. पिता काम पर चले गए थे. घर में मां लक्ष्मी देवी, दो भाई और दोनों बहन थीं. सुबह करीब 11 बजे उनकी तीसरी नंबर की बेटी कंचन मार्केट गई थी. कुछ देर के बाद वो घर वापस लौट आई.

दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव: घर लौटने के बाद वो प्रथम तल पर बने कमरे में खुद को अंदर से बंद कर लिया. कुछ देर के बाद उसकी मां दरवाजा खटखटाई लेकिन कंचन ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद कंचन के भाई प्रकाश को बुलाई. प्रकाश ने कुदाल की मदद से दरवाजा तोड़ा. कमरे का दरवाजा खुलने पर कंचन पंखा से लटकी हुई थी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 19, 2023, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details