मुजफ्फरपुर:बिहार केमुजफ्फरपुर में ब्रांडेड कंपनी के नमक के पैकेट से मिलते-जुलते पैकटों का इस्तेमाल कर घटिया नमक घरों के किचन तक पहुंचाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने मालगोदाम से जब्त कर लिया है. दरअसल जांच के दौरान पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी के पैकेट से मिलता-जुलता 7 हजार 102 बोरी नमक बरामद किया है. इन पैकेटों को रेलवे के मालगाड़ी से सप्लाई किया जा रहा था.
गुजरात से नकली नमक की हो रही थी सप्लाई : मालगाड़ी से नकली नमक आपूर्ति करने वाले गुजरात के कारोबारी आत्माराम चौधरी, नमक मंगवाने वाले सराय के कारोबारी सुजीत कुमार और सराय मालगोदाम के अधीक्षक भरत कुमार पर मुजफ्फरपुर रेल थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर टाटा कंपनी से जुड़ी इन्वेस्टिगेशन सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी भोजेंद्र कुमार सिंह ने दर्ज कराई है.
स्टेशन माल अधीक्षक समेत 3 पर FIR : रेल थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि टाटा कंपनी से हूबहू दिखने वाला सॉल्ट काफी अधिक मात्रा में बरामद किया गया है. बरामद नमक की बोरियों को थाने में रखना मुश्किल है, इसलिए इन्हें भागलपुर के नाथनगर निवासी बिरजू कुमार को सौंप दिया गया है. वहीं मामले में तीनों आरोपियों पर कॉपीराइट एक्ट, ट्रेड मार्क एक्ट के अलावा आईपीसी की दर्जन भर धाराओं में एफआईआर कराई गई है.
"टाटा कंपनी के लिए काम करने वाली एजेंसी के निदेशक भोजेंद्र कुमार सिंह व रेल पुलिस की टीम मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड स्थित सराय मालगोदाम पहुंची थी. जांच के दौरान ब्रांडेड कंपनी के पैकेट से मिलता-जुलता 7 हजार 102 बोरी नमक मिला. रेल पुलिस की टीम ने नमक के संबंध में छानबीन की. नमक गुजरात से आने की जानकारी दी गई."- धर्मेंद्र कुमार, रेल थानेदार
पढ़ें:Duplicate Salt In Vaishali: फेमस साल्ट के नाम पर नकली नमक का कारोबार, रहें सावधान