बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो बच्चे की मां के प्यार में युवक ने कर दी पति की हत्या, दिल्ली पुलिस ने मुजफ्फरपुर से किया गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

Delhi Police arrested murder accused : दो बच्चे की मां के प्यार में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पति की हत्या कर दी. आरोपी ने दिल्ली में घटना को अंजाम दिया था और मुजफ्फरपुर में आकर छिपा हुआ था. टावर लोकेशन के आधार पर ट्रेस करते-करते दिल्ली पुलिस मुजफ्फरपुर आ धमकी और हत्यारोपी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर से हत्यारोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर से हत्यारोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2023, 7:48 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुरसे हत्या के आरोपी को दिल्ली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया. दरअसल, गिरफ्तार युवक पर प्रेमिका के पति की हत्या का आरोप है. युवक ने प्रेमिका के पति के सीने और पेट चाकू से गोदा दिया था. इस कारण पति की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी ने दिल्ली के नरेला थाना स्थित नरेला इलाके में घटना को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देते ही वह मौके से फरार हो गया. यह घटना 17 नवंबर की है.

हत्या कर मुजफ्फरपुर में छिपा था युवक : घटना के बाद दिल्ली पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी थी. घटनास्थल का सीसीटीवी खंगाला गया और मृतक की पत्नी का मोबाइल कॉल डिटेल निकाला गया. इसके अलावा टावर डंप कराया गया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम टेक्निकल जांच कर रही थी. इसी दौरान आरोपी को ट्रेस कर लिया गया. इसके बाद आरोपी का मोबाइल टावर लोकेशन निकाला गया. इसमें आरोपी का लोकेशन मुजफ्फरपुर के सकरा इलाके में मिला.

मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर धराया : दिल्ली की नरेला थाना की पुलिस मुजफ्फरपुर पहुंची और सकरा थाना की पुलिस के सहयोग से आरोपी पकड़ा गया. आरोपी की पहचान सकरा निवासी शशिकांत के रूप में की गई है. दिल्ली पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोर्ट लेकर पहुंची. वहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर अपने साथ दिल्ली निकल गई. दिल्ली पुलिस के पदाधिकारियों ने बताया कि 17 नवंबर को हत्या की गई थी. मृतक की पत्नी से आरोपी का प्रेम प्रसंग चल रहा था.

एक ही मकान में किराए पर रहते थे दोनों : दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि दोनों एक ही मकान में किराए पर रहते थे. इसी बीच दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. प्रेमिका के दो बच्चे भी थे. मृतक बिहार के दरभंगा का रहने वाला था. मृतक की पत्नी से आरोपी शादी करना चाह रहा था. इसी वजह से उसने प्रेमिका के पति की हत्या कर दी. हत्या के बाद से वह फरार हो गया. हालांकि, घटना की जांच की जा रही है. प्रेमिका से भी पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें :मुजफ्फरपुर में पुलिस ने तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार किया, एक हत्या का आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details