मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. अपराधियों ने बुधवार की सुबह बीच चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.
मुजफ्फरपुर में गोली मारकर हत्याः मृतक की पहचान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामराजी मोहल्ला निवासी अफरोज खत्री के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार मृतक के भाई का रामबाग चौक पर मटन की दुकान है. अफरोज खत्री का रोज इस दुकान में आना-जाना होता था. रोज की तरह बुधवार की सुबह दुकान आ रहा था, इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई. जब तक लोग समझ पाते अपराधी मौके से फरार हो चुका था.
हत्या से बवालः सुबह-सुबह हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों ने घटना के विरोध में अगजनी कर सड़क जाम कर दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है, फिर भी लोग शांत नहीं हो रहे हैं. लोगों ने रामबाग चौक की सभी दुकानों को बंद करा रहे हैं. बवाल को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.