बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में युवक का मर्डर, बीच चौराहे पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ 2 गोली मारी, हत्या के बाद बवाल

बिहार के मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या कर दी गई. बुधवार की सुबह-सुबह बीच चौराहे पर 2 गोली मारकर हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. विरोध में लोगों ने अगजनी कर सड़क जाम कर दिया है. लोग जबरन दुकान को बंद करा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या
मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2023, 9:11 AM IST

Updated : Dec 27, 2023, 9:30 AM IST

मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या के बाद बवाल.

मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. अपराधियों ने बुधवार की सुबह बीच चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.

मुजफ्फरपुर में गोली मारकर हत्याः मृतक की पहचान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामराजी मोहल्ला निवासी अफरोज खत्री के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार मृतक के भाई का रामबाग चौक पर मटन की दुकान है. अफरोज खत्री का रोज इस दुकान में आना-जाना होता था. रोज की तरह बुधवार की सुबह दुकान आ रहा था, इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई. जब तक लोग समझ पाते अपराधी मौके से फरार हो चुका था.

हत्या से बवालः सुबह-सुबह हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों ने घटना के विरोध में अगजनी कर सड़क जाम कर दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है, फिर भी लोग शांत नहीं हो रहे हैं. लोगों ने रामबाग चौक की सभी दुकानों को बंद करा रहे हैं. बवाल को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

हत्या का कारण तलाश रही पुलिसः युवक की हत्या क्यों की गई, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. मिठनपुरा थाने की पुलिस परिजनों से घटना की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. मीठनपुरा थानेदार राकेश कुमार ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

"घटना की जानकारी मिली है. परिजनों से हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा."-राकेश कुमार, थानाध्यक्ष, मिठनपुरा

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Dec 27, 2023, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details