मुजफ्फरपुर: बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद तस्कर अलग-अलग तरीका अपनाकर सूबे में शराब की तस्करी कर रहे है. ऐसा ही एक नायाब तरीके मुजफ्फरपुर से सामने आया था. जहां तस्करों द्वारा रेलवे पार्सल से ही शराब की बड़ी खेप को मंगवाया जा रहा था. हालांकि समय पर रेलवे पुलिस ने खेप को बरामद कर जब्त कर लिया. वहीं, इस मामले में अब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने खेप मंगवाने वाले धंधेबाज को चिह्नित कर लिया है.
दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी:मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि सोडा गोदाम इलाके के निवासी मुकेश सहनी और उसके चाचा नंदू सहनी द्वारा शराब की खेप मंगवाई गई थी. इन दोनों के घर पर ही शराब की डिलीवरी होनी थी. इन दोनों की गिरफ्तारी को लेकर कई जगहों पर छापेमारी की जा रही हैं. फिलहाल दोनों घर से फरार है.
शराब की बड़ी खेप जब्त: बताते चले की नगर थाना स्थित स्टेशन रोड से नगर पुलिस ने शराब की बड़ी खेप जब्त की थी. इस दौरान दो माल वाहकों को वाहन सहित जब्त किया गया था. जबकि, दोनों वाहनों के चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. दोनों से पूछताछ भी की गई थी. पूछताछ में दोनों की पहचान सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के बालूघाट बांध कर्पूरी नगर के गोनौर सहनी और दरभंगा मोरो थाना क्षेत्र के सुजीत कुमार के रूप में हुई.