मुजफ्फरपुर: बिहार में क्रिकेट की दीवानगी कुछ ऐसे चढ़ी की युवकों ने लुटेरा गिरोह ही बना लिया. लूट की रकम से युवक टूर्नामेंट खेलते. इसके अलावा मैच पर पैसा भी लगाते थे. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार:मिली जानकारी के अनुसार, टूर्नामेंट और सट्टा खेलने के लिए युवकों ने संगठित गिरोह बनाया. फिर, लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे. सभी युवक दिन में क्रिकेट खेलते और रात में लूटपाट करते. ऐसे में गिरोह के 4 शातिरों को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पिस्टल, कट्टा, गोली समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.
विशेष टीम का किया गया गठन: मामले को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पारू थाना क्षेत्र के हरिहरपुर चौड़ के समीप कुछ अपराधी पहुंचे थे. उनके पास हथियार था. सभी किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. सूचना के आधार पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में टीम गठित की गई और इलाके की घेराबंदी की गई.