बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur Crime: पंचायत के सामने प्रेमी जोड़े की बेरहमी से पिटाई, लड़की को बाल खींचकर जमीन पर पटककर जड़े थप्पड़ - ईटीवी भारत बिहार

मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग के मामले में पंचायत लगाकर प्रेमी जोड़े की बेरहमी से पिटाई की गई. पिटाई का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस मामले के जांच में जुटी है.

Brutally thrashed of lover couple
Brutally thrashed of lover couple

By

Published : Aug 18, 2023, 5:39 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में प्रेम प्रसंग के मामले में प्रेमी प्रेमिका की जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है. भीड़ ने पहले प्रेमी की डंडे से जमकर पिटाई की. फिर किशोरी की थप्पड़ और डंडे से पिटाई कर दी गई. इस दौरान किशोरी को भद्दी भद्दी गालियां तक दी गई. इस घटना का वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो चार दिन पुराना बताया जाता है. मामला कांटी थाना क्षेत्र का है.

पढ़ें-Bagaha News: मामूली विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की लाठी डंडे से पिटाई, देखें Video

पंचायत में प्रेमी जोड़े की पिटाई: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पंचायत लगाकर एक प्रेमी जोड़े को जमकर पीटा जा रहा है. दोनों को भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही हैं और उनसे पूछा जा रहा है कि किसने किसको मिलने के लिए बुलाया था? इस पंचायत में कई जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे, लेकिन किसी ने कुछ भी बोलने की हिम्मत नहीं दिखायी.

पिटाई का वीडियो वायरल:मिली जानकारी के अनुसार युवक और किशोरी को कुछ लोगों ने फोन पर बात करते देखा था. इसके बाद दोनों को रंगे हाथों पकड़ा गया. गांव के कुछ दबंगों ने दोनों को सबक सिखाने के लिए पिटाई कर डाली. दोनों को भीड़ ने पंचायत में सजा सुनाई और उसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया.

परिजनों को दी गई चेतावनी: प्रेमी जोड़े की पिटाई के दौरान मौके पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई. दोनों की पिटाई के बाद उनके परिजनों को चेतावनी भी दी गई. चेतावनी के बाद आपसी रजामंदी से मामले को रफा दफा कर दिया गया. वहीं कांटी पुलिस ने वायरल वीडियो को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है.

"मामला संज्ञान में अभी नहीं आया है. सामने आने के बाद जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी, वह पुलिस की टीम करेगी. सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज होगा."- राकेश कुमार, एसएसपी

कब होगी कार्रवाई?: वीडियो सामने के बाद एक बात तो साफ है कि सुशासन बाबू की सरकार चाहे लाख दावे कर ले लेकिन महिलाओं और बच्चियों पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं जो सभी दावों की पोल खोल कर रख देती है. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद क्या कार्रवाई की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details