मुजफ्फरपुर: बिहार में अब सुपारी की तस्करीका खेल जोड़ों पर है. दूसरे देश और राज्यों से सुपारी को लाकर भारत में तस्करी किया जा रहा है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रहा है. जहां डीआरआई ने गायघाट के मैठी टोल प्लाजा से पंजाब नंबर की ट्रक से 1.50 करोड़ की सुपारी जब्त की है. बताया जा रहा कि तस्कर ने ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर 336 बैग सुपारी छिपा रखा था.
बंगलादेश से भारत आ रही थी खेप : वहीं, छापेमारी के दौरान डीआरआई ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान यूपी के हरबीर सिंह के रूप में किया गया है. गिरफ्तार तस्कर से माड़ीपुर ओवरब्रिज के नीचे स्थित डीआरआइ कार्यालय में पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट भेज दिया गया है. यह सुपारी की खेप बांग्लादेश से तस्करी कर लाया जा रहा था.
घेराबंदी कर ट्रक को पकड़: जानकारी के अनुसार, डीआरआई के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब नंबर की ट्रक में तस्करी कर सुपारी की खेप गुवाहाटी से मुजफ्फरपुर के रास्ते दिल्ली लाया जा रहा है. सूचना के आलोक में टीम ने गायघाट के मैठी टोल प्लाजा के समीप घेराबंदी करके ट्रक को पकड़ लिया गया. जब उसकी तलाशी ली तो ट्रक के अंदर बने विशेष तहखाना से 336 बोरा सुपारी बरामद किया गया.
एक दर्जन से अधिक नाम का खुलासा: बताया जा रहा कि जिस सिंडिकेट ने इस सुपारी की खेप को बांग्लादेश से तस्करी कर मंगाई था, उसका काफी बड़ा नेटवर्क है. गिरफ्तार तस्कर हरबीर सिंह ने एक दर्जन से अधिक के नाम का खुलासा किया है. इसके बारे में जानकारी भी जुटाई जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताते चले कि यह खेप गुवाहाटी से मुजफ्फरपुर के रास्ते दिल्ली भेजी जा रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर: कस्टम विभाग की कार्रवाई में 19 टन विदेशी सुपारी बरामद, 50 लाख से अधिक है कीमत