बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बंगाल की महिला चोर गिरोह सक्रिय, अवध असम ट्रेन से किशोरी के साथ शातिर महिला गिरफ्तार

Female Thief Gang In Muzaffarpur: समस्तीपुर रेलखंड पर पश्चिम बंगाल की महिला चोर गिरोह काफी सक्रिय है. इसका खुलासा मुजफ्फरपुर आरपीएफ ने किया है. मुजफ्फरपुर में आरपीएफ ने ट्रेनों में चोरी करने वाले महिला चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास पांच हजार रुपये नकद और दो मोबाइल बरामद हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में महिला चोर गिरोह
मुजफ्फरपुर में महिला चोर गिरोह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 3:59 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में बंगाल की महिलाओं का एक ऐसा गैंग सक्रिय है, जो पलक झपकते ही ट्रेनों में यात्रियों के सामान को गायब कर देती है. इसका खुलासा मुजफ्फरपुर आरपीएफ ने किया है. दरअसल, लंबी दूरी की ट्रेन में जांच अभियान के दौरान डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस से किशोरी समेत एक महिला को गिरफ्तारकिया गया है. उसके पास से नकद 5 हजार कैश, दो मोबाइल बरामद किये गये हैं. मोबाइल के कागजात की मांग की गई तो वह कागजात दिखाने से इंकार कर दी.

मुजफ्फरपुर में ट्रेन से महिला चोर गिरफ्तार: बताया जा रहा है पश्चिम बंगाल की महिला चोर गिरोह काफी सक्रिय है. समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर रेलखंड पर ट्रेनों के अंदर चोरी की घटनाओं को अंजाम देती है. घटना को अंजाम देने के बाद मुजफ्फरपुर या समस्तीपुर उतर जाती है. इसके बाद दूसरे ट्रेन को अपना निशाना बनाती है. गहने से लेकर सामान तक लेकर फुर्र हो जाती है. मामले में मुजफ्फरपुर आरपीएफ प्रभारी मनीष कुमार ने बताया की यात्रियों के सामान के चोरी के रोकथाम के लिए टीम बनाई गई है. इसमें आरपीएफ उप निरीक्षक सुष्मिता कुमारी और जीआरपी का सहयोग है.

नकद और मोबाइल बरामद: उन्होंने बताया कि टीम अलग-अलग लंबी दूरी की ट्रेन में जांच अभियान चला रही है. इसी बीच अप अवध असम एक्सप्रेस से 30 वर्षीय महिला और एक 15 वर्षीय किशोरी को पकड़ा गया. दोनों चोरी कर भाग रहे थे. उनके पास नकद रुपए और मोबाइल भी बरामद किये गये हैं. उनसे पूछताछ की गई है. पूछताछ में चोरी करने की बात स्वीकार की है. दोनों को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई रेल पुलिस कर रही है.

"यात्रियों के सामान के चोरी के रोकथाम के लिए टीम बनाई गई है. शुक्रवार को ट्रेन में जांच अभियान के दौरान 15 वर्षीय किशोरी के साथ महिला चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से नकद और दो मोबाइल बरामद किया गया है. महिला ने चोरी की बात कबूल कर ली है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है."-मनीष कुमार,आरपीएफ प्रभारी, मुजफ्फरपुर

ये भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर में भीड़ का तालिबानी इंसाफ: खंभे से बांधकर पीटा, पत्थरों से मारा

पटना मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों ने रंगे हाथ चोर को दबोचा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details