बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'वापस हो कन्हैया पर लगा देशद्रोह का फर्जी मुकदमा, नहीं तो तेज होगा आंदोलन' - kanhaiya kumar

सीपीआई नेताओं का आरोप है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ मिलकर कन्हैया कुमार को फर्जी मुकदमा में फंसाया है. वहीं, दिल्ली में हुए दंगा को बीजेपी और आरएसएस प्रायोजित बताया है.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Mar 6, 2020, 7:41 PM IST

मुजफ्फरपुर:सीपीआई नेता और जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी दिल्ली सरकार ने दी है. जिसके बाद से सियासत तेज हो गई है. कन्हैया कुमार इस मामले में कार्रवाई तेजी से करने की अपील भी कर चुके हैं. वहीं, कन्हैया के समर्थन में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. जिला मुख्यालय में वाम दल के नेता और कार्यकर्ताओं ने इसे फर्जी मुकदमा कहते हुए वापस लेने की मांग की है.

जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का फर्जी मुकदमा वापस करने की मांग को वाम दल के नेता सड़क पर उतरे. मुजफ्फरपुर समाहरणालय पर धरना-प्रदर्शन करते हुए मुकदमा वापस लेने की मांग की. वाम दलों के नेताओं ने जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम तीन सूत्री मांग जिलाधिकारी को सौंपा. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की बात कही.

देखिए रिपोर्ट

'दिल्ली दंगा प्रायोजित'

सीपीआई के जिला महासचिव उदय चौधरी ने दिल्ली में दंगा भड़काने का आरोप लगाते हुए गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की. सीपीआई जिला महासचिव उदय चौधरी ने कहा कि दिल्ली में हुआ दंगा बीजेपी और आरएसएस की तरफ से प्रायोजित था. इसके अलावा बीजेपी नेताओं के उन्मादी भाषण का भी इसमें अहम योगदान रहा.

जिला महासचिव उदय चौधरी

कन्हैया पर हुआ है फर्जी मुकदमा
ज्ञापन में कहा गया है कि डॉ. कन्हैया कुमार पर राजनैतिक द्वेष के कारण फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसलिए जनहित को देखते हुए फर्जी मुकदमा को तत्काल वापस लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details