मुजफ्फरपुर:सीपीआई नेता और जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी दिल्ली सरकार ने दी है. जिसके बाद से सियासत तेज हो गई है. कन्हैया कुमार इस मामले में कार्रवाई तेजी से करने की अपील भी कर चुके हैं. वहीं, कन्हैया के समर्थन में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. जिला मुख्यालय में वाम दल के नेता और कार्यकर्ताओं ने इसे फर्जी मुकदमा कहते हुए वापस लेने की मांग की है.
जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का फर्जी मुकदमा वापस करने की मांग को वाम दल के नेता सड़क पर उतरे. मुजफ्फरपुर समाहरणालय पर धरना-प्रदर्शन करते हुए मुकदमा वापस लेने की मांग की. वाम दलों के नेताओं ने जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम तीन सूत्री मांग जिलाधिकारी को सौंपा. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की बात कही.