बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: जमीनी विवाद में चचेरे भाई की पीट-पीटकर कर हत्या - एसएसपी मनोज कुमार

शनिवार की शाम जमीन विवाद ने एक भाई ने अपने चचेरे भाई पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में घायल को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जमीन विवाद में हत्या

By

Published : Nov 4, 2019, 3:00 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के तुर्की ओपी क्षेत्र के चढुआं गांव के गवसरा टोला में शनिवार की शाम जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक शख्स ने अपने ही चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान राजन कुमार के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि रास्ते के लिए दो चचेरे भाइयों में विवाद चल रहा था. शनिवार को छठ घाट से आने के बाद दोनों भाइयों में झगड़ा होने लगा. इसी दौरान एक भाई ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर दूसरे को बुरी तरह जख्मी कर दिया. आनन-फानन में घायल को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जानकारी देते परिजन और एसएसपी मनोज कुमार

पीट-पीटकर हत्या
घटना की सूचना पर तुर्की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच में भेज दिया गया. मामले की जानकारी देते तुर्की ओपी प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि राजन की पिटाई से मौत हुई है. परिजनों से प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार मामला हत्या का है.

मनोज कुमार, एसएसपी

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि अपसी विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जो दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details