मुजफ्फरपुरःजिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नए लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. बुधवार को जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है. एक साथ 54 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिससे कई स्वस्थ्यकर्मी भी शामिल है. जिससे महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. जिलावासियों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है.
मुजफ्फरपुर में कोरोना विस्फोट, एक साथ 54 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 358
एक साथ 54 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 358 हो गई. वहीं इलाज के बाद 252 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.
mazaffarpur
नए मरीजों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जाएगा. कोरोना संक्रमित दो चिकित्सकों को इलाज के लिए पटना भेजा गया है.
कोरोना के कुल 358 मामले
बता दें कि 54 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 358 हो गई. इस बीच राहत वाली वाली खबर यह है कि 252 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कोविड केयर सेंटर से उन्हें छुट्टी दे दी गई.