मुजफ्फरपुर (औराई):जिले के औराई पीएचसी में महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के टीकाकरण के लिए खास व्यवस्था की गई. कोरोना टीकाकरण के तीसरे फेज में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका दिया जा रहा है. इसके साथ ही 45 से 59 साल के ऐसे लोगों को भी टीका दिया जा रहा है जो गंभीर बीमारी के शिकार हैं.
यह भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: 5 हजार महिलाओं को लगाई गई कोरोना वैक्सीन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर औराई पीएचसी में टीकाकरण कराने आई महिलाओं को खास सुविधाएं दी गईं. इस मौके पर पीएचसी में बड़ी संख्या में महिलाएं जुटीं. जिन महिलाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था उन्हें भी केंद्र पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद टीका दिया गया.
इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार और कई डॉक्टर, एएनएम और जीएनएम मौजूद रहे. टीका देने के बाद आधा घंटा तक सभी लोगों को डॉक्टर की देखरेख में रखा गया. उसके बाद घर जाने दिया गया.