मुजफ्फरपुर(कुढ़नी):देशभर में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है. बिहार में टीकाकरण अभियान के पहले दिन 60 प्रतिशत और दूसरे दिन 50 प्रतिशत टीकाकरण हुआ. पहले 2 दिनों में 33000 से ज्यादा लोगों ने टीका लेने का काम किया है. इसी क्रम में शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुढ़नी में 70 कर्मचारियों के बीच कोरोना का टीका लगाया गया.
ये भी पढ़ें-कोरोना टीका लेने से डर रहे स्वास्थ्य कर्मी, ठकराहा PHC में पहले आप, पहले आप की स्थिति
टीकाकरण की प्रक्रिया
वहीं, इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के अलावा आशा दीदीयों के बीच एएनएम राजन कुमारी ने टीका लगवाया. जिसमें 25 पुरूष और 45 महिलाओं को टीका दिया गया. टीका देने के बाद आधा घंटा प्रतिक्षालय रूम में बैठाया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डां. धर्मेन्द्र कुमार, युनिसेफ अधिकारी राजन कुमार मौजूद रहे.
लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,59,766 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 149 नए मामले सामने आए हैं. जबकि रिकवरी रेट 98.45 प्रतिशत पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 149 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1476 लोगों की मौत हुई है.