मुजफ्फरपुरः औराई पीएचसी में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. भूमि एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. यहां सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को डोज दिया गया.
डोल लेने वाले लोगों को वैक्सीनेशन के बाद 30 मिनट तक डॉक्टर की देखरेख में रखा गया. 28 दिन बाद इसका दूसरा डोज दिया जाएगा. स्वास्थ्य कर्मियों के बाद 50 वर्ष से ऊपर के लोगों को डोज दिया जाएगा.
'पूरे प्रदेश में सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन दिया जाएगा. चरणबद्ध तरीके से सभी को वैक्सीन दिया जाएगा. वैक्सीन का डोज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है'.-रामसूरत राय, मंत्री
ये भी पढ़ेंःगर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए सीएसपी संचालक से लूटपाट
बता दें कि 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. शनिवार को इसका 8वां दिन है. सरकार की ओर से सभी जिलों में इसका डोज दिया जा रहा है. वैक्सीनेशन के बाद से लोगों में उम्मीद जगी है.