मुजफ्फरपुर: जिले में प्रवासियों के कारण लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. जिले में रविवार को 5 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 25 हो चुकी है.
मुजफ्फरपुर में मिले पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा पहुंचा 25
मुजफ्फरपुर में रविवार को पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी मरीज को कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट किया जा रहा है.
बस से पहुंचे मजदूर
संक्रमित मरीजों में एक मुशहरी, एक सकरा, एक पारु और दो मुरौल से मिलाकर कुल 5 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. मुशहरी का मरीज वाराणसी से बस के माध्यम से गोपालगंज आया था. फिर वहां से बस के माध्यम से मुजफ्फरपुर पहुंचा. वहीं पारु और सकरा से संबंधित मरीज मुंबई से मुजफ्फरपुर आए थे.
सभी को किया गया आइसोलेट
मुरौल से संबंधित दोनों मरीज कोलकाता से मुजफ्फरपुर ट्रक के माध्यम से पहुंचे थे. सभी को क्वॉरेंटाइन केंद्र में रखा गया था. पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट किया जा रहा है. जहां निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. वहीं उनके कॉन्टेक्ट की जांच की जा रही है.