बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में एक साथ मिले कोरोना के 3 मरीज, 12 साल का लड़का भी संक्रमित

Corona In Muzaffarpur: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट जेएन.1 के कारण बिहार में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. मुजफ्फरपुर में बच्चे समेत कोरोना के तीन मरीज मिले हैं. जिले में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है.

मुजफ्फरपुर में कोरोना
मुजफ्फरपुर में कोरोना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2024, 10:21 AM IST

Updated : Jan 4, 2024, 10:38 AM IST

मुजफ्फरपुर:एक बार फिर मुजफ्फरपुर में कोरोनाडराने लगा है. जिले में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं. एक साथ तीन नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. तीनों मरीज आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब चार हो गई है.

एक साथ मिले कोरोना के 3 मरीज:तीनों मरीज आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव मिले हैं. एसकेएमसीएच में इनके सैंपल की जांच हुई है. संक्रमित मरीजों में 12 वर्ष का बच्चा और 20 वर्ष की युवती भी शामिल है. जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सीके दास ने बताया कि तीनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री का पता किया जा रहा है. तीन में से दो मरीजों का सैंपल सदर अस्पताल और एक का एसकेएमसीएच में लिया गया था. इनमें दो कटरा और एक मीनापुर प्रखंड का रहने वाला है. तीनों सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित थे.

"सदर अस्पताल का सैंपल एक जनवरी और एसकेएमसीएच के मरीज का सैंपल दो जनवरी को लिया गया था. फिलहाल इन तीनों कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. तीनों मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है. सभी की स्थिति ठीक है"- डॉ. सीके दास, जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी

अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग: वहीं, जिले में कोरोना के तीन नए मरीज मिल जाने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. पिछले सप्ताह जिले में कोरोना का पहला मरीज मिला था. जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सीके दास ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें भीड़-भाड़ में जाने से बचना चाहिए. साथ ही अगर बाहर निकलें तो मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि डरने की आवश्यकता नहीं है, बस सावधानी बरतना होगा.

Last Updated : Jan 4, 2024, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details