मुजफ्फरपुरः बिहार में बिगड़ रही कानून व्यवस्था के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. अपराधी दिनदहाड़े किसी को भी गोली मारकर नौ-दो ग्यारह हो जाते हैं. लेकिन पुलिस के हाथ खाली ही रहते है. ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर जिले में देखने को मिला.
गोली चलाने के बाद तमंचा लहराता रहा ठेकेदार, लोगों ने की जमकर धुनाई - Statistics
मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को आपसी विवाद के चलते फायरिंग हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद फायरिंग हो गई. हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद की है. इसके साथ ही घटनास्थल से भी एक मिसफायर गोली बरामद हुई है.
आरोपी की पहचान ठेकेदार नंद किशोर राय पिता रमित राय के रूप में हुई है. नंद किशोर खुलेआम होम बिल्डिंग के पास आपसी विवाद के चलते हवा में तमंचा लहराता नजर आया. कुछ देर बाद नंद किशोर ने फायरिंग कर दी. घटना के बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.