मुजफ्फरपुर: जिले में लॉकडाउन के बीच अन्य प्रदेशों से लोगों का आने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को बिहार के पूर्णिया, नालंदा समेत दिल्ली, यूपी और असम समेत कई जगहों से लोग करीब दो दर्जन वाहनों पर सवार होकर मुजफ्फरपुर पहुंचे. घर जाने के लिेए लोग बसों की छत पर बैठकर यात्रा करते नजर आए. इनमें मुजफ्फरपुर के 38, बेगूसराय, कटिहार और खगड़िया के 156 यात्री पहुंचे हैं.
लॉक डाउन के बीच प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन - एमवीआइ दिव्य प्रकाश
एमवीआइ दिव्य प्रकाश ने कहा कि काफी संख्या में लोग बैरिया पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेशों से आने वाले लोगों को उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में मालवाहक गाड़ियों से भेजा जा रहा है. साथ ही कहा कि वाहनों पर जिस तरह से सवार होकर यात्री पहुंच रहे हैं. उससे लॉकडाउन टूट रहा है.
मुजफ्फरपुर पहुंचने वालों में पेरु के 26 लोग
बता दें कि मुजफ्फरपुर पहुंचने वालों में सबसे ज्यादा 26 लोग पारु के हैं. इसके अलावा औराई के 2, बंदरा के 3, मीनापुर के 2 साहेबगंज के 1, सकरा के 2 और सरैया के दो लोग थे. इन यात्रियों को वाहनों से उनके घर भेजा गया. वहीं, दिल्ली की कई बसें यहां के यात्रियों को बैरिया में उतारने के बाद मधेपुरा और सहरसा के लिए रवाना हो गई. डीटीओ रजनीश लाल ने कहा कि जिले में आने वाले लोगों को उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है.
टूट रहा लॉक डाउन
एमवीआइ दिव्य प्रकाश ने कहा कि काफी संख्या में लोग बैरिया पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेशों से आने वाले लोगों को उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में मालवाहक गाड़ियों से भेजा जा रहा है. साथ ही कहा कि वाहनों पर जिस तरह से सवार होकर यात्री पहुंच रहे हैं. उससे लॉक डाउन टूट रहा है.