बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस करेगी पदयात्रा, फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग - बिहार विधानसभा का घेराव

किसानों की समस्या को लेकर पार्टी ने बिहार में भितिहरवा गांधी आश्रम से किसान पदयात्रा की शुरुआत की है. वहीं, किसानों को फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलाने के लिए भी जल्द ही प्रदेश कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ की ओर से बिहार विधानसभा का घेराव किया जाएगा.

किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस करेगी पदयात्रा
किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस करेगी पदयात्रा

By

Published : Mar 1, 2020, 5:04 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ सूबे में बड़े आंदोलन को खड़ा करने की रूपरेखा को तैयार करने में जुट गया है. इस कड़ी में कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी मुजफ्फरपुर पहुंचे. बिहार में ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ विधानसभा का घेराव करेगा.

'सरकार को किसान विरोधी बताते हुए निशाना साधा'
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी ने बिहार के मौजूदा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेमौसम ओलावृष्टि से किसानों की हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई है. लेकिन इसके बावजूद सरकार की चुप्पी समझ से परे है. किसानों की समस्या के लिए सरकार कुछ भी नहीं कर रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

किसान पदयात्रा की शुरुआत
किसानों की परेशानियों को लेकर पार्टी ने बिहार में भितिहरवा गांधी आश्रम से किसान पदयात्रा की शुरुआत की है. वहीं, किसानों को फसल के नुकसान का मुआवजा दिलाने के लिए भी जल्द ही प्रदेश कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ की ओर से बिहार विधानसभा का घेराव किया जाएगा. जल्द ही इस कार्यक्रम की विधिवत घोषणा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details