बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP की भूमिका पर अपना स्टैंड साफ करें PM मोदी-कांग्रेस - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने कहा कि बिहार में लोजपा को लेकर भ्रम की स्थिति बीजेपी की वजह से बनी हुई है. अगर लोजपा से बीजेपी का कोई सांठगांठ नहीं है तो इस मसले पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए.

Sanjay nirupam
Sanjay nirupam

By

Published : Oct 27, 2020, 10:29 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए बिहार चुनाव में लोजपा के मुद्दे पर बीजेपी और सरकार पर हमला बोला है.

क्या कहते हैं कांग्रेस नेता संजय निरुपम
मुजफ्फरपुर के कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने कहा कि बिहार में लोजपा को लेकर भ्रम की स्थिति बीजेपी की वजह से बनी हुई है. अगर लोजपा से बीजेपी का कोई सांठगांठ नहीं है तो इस मसले पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए. संजय निरुपम ने कहा कि बीजेपी को बताना चाहिए कि आज एलजेपी को कौन सी ताकत चुनाव लड़ने के लिए फंडिंग कर रही है. पूरी बिहार की जनता इसको जानना चाहती है.

देखें रिपोर्ट.

कांग्रेस ने लोजपा की भूमिका को लेकर यह सवाल उस समय फिर उठाया है, जब देश के पीएम नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कई जगहों पर एनडीए के पक्ष में चुनावी जनसभा करने जा रहे हैं. ऐसे में विपक्ष बीजेपी और पीएम दबाव बनाने के लिए लोजपा को मुद्दा बनाकर हमला करने की फिराक में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details