मुजफ्फरपुर: देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाल कर समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल कर रहे थे. इस मौके पर संकड़ों महिला-पुरुष कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
'सरकार की नीति जनविरोधी'
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि वर्तमान सरकार कि नीति जनविरोधी है. देश में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन केंद्र की सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लगातार केंद्रीय प्रतिष्ठानों का निजीकरण किया जा रहा है. महंगाई और बेरोजगारी रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.