मुजफ्फरपुर:बिहार विधानसभा की बोचहां सीट (Bihar Assembly Bochahan Seat) पर होने वाले उपचुनाव को लेकर लगातार सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. बीजेपी, राजद और वीआईपी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपनी उम्मीदवार को मैदान में उतार (Congress Candidate On Bochahan Seat) दिया है. तरुण चौधरी को कांग्रेस ने बोचहां विधानसभा के उपचुनाव (Bochahan Assembly By-Election) में उम्मीदवार बनाया है. तरुण चौधरी की भले ही कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं हो, लेकिन युवाओं की एक अच्छी खासी टोली में पकड़ रखने वाले माने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें -बोचहां विधानसभा उपचुनाव: चार उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, कई दिग्गज हुए शामिल
उपचुनाव में चौथी पार्टी मैदान में उतरी: कांग्रेस के प्रत्याशी तरुण चौधरी (Congress Candidate Tarun Choudhary) इससे पहले राजद और जन अधिकार पार्टी में भी कर चुके हैं. ऐसे में कुछ खास जगह पर इस विधानसभा क्षेत्र में पकड़ रखते हैं जो खेल बिगाड़ देने में अहम रोल अदा कर सकता है. चुकी राजद और अन्य सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तरीके से अपने उम्मीदवारों पर भरोसा जताकर सभी जीत के दावे के लिए आश्वस्त हो रहे हैं. ऐसे में यह कह देना गलत नहीं होगा कि तीन पार्टी के बाद चौथी पार्टी का मैदान में उतरना अब पूरे उपचुनाव को और दिलचस्प बना दिया.
पप्पू यादव कांग्रेस का करेंगे प्रचार: आज नामांकन की आखिरी तारीख है और कांग्रेस के उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल करेंगे. इसमें प्रदेश नेतृत्व के कई बड़े चेहरे भी शामिल हो सकते हैं. वहीं दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव भी कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार प्रसार करेंगे. ऐसे में कहा जा सकता है कि कुछ खास जगहों पर कांग्रेस प्रत्याशी असरदार रहेंगे. चुनाव प्रचार अब खासा मायने रखेगा की किन-किन पार्टियों के कौन-कौन से नेता क्या कुछ भरोसा जनता को देते हैं और अपने उम्मीदवार के पक्ष में इकट्ठा करने में कामयाब होते हैं. लेकिन चार प्रमुख पार्टियां जिसमें से एनडीए समर्थित दो पार्टी बीजेपी और वीआईपी अलग-अलग उम्मीदवारों के साथ मैदान में है तो वहीं राजद और कांग्रेस ने भी अलग-अलग उम्मीदवार के साथ बिगुल फूंक दिया है.