मुजफ्फरपुर:बिहार विधानसभा चुनाव के सभी सीटों के नतीजे आ चुके हैं. वहीं, नतीजे आने के बाद कई प्रत्याशी इसका विरोध भी कर रहे हैं. प्रत्याशियों की मांग है कि रिकाउंटिंग की जाए. विरोध कर रहे प्रत्याशियों में से एक सकरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में हारे महागठबंधन के प्रत्याशी उमेश राम हैं. उनका कहना है कि मतगणना में धांधली हुई है इसलिए दोबारा काउंटिंग की मांग की है.
कांग्रेस प्रत्याशी ने काउंटिंग में लगाया धांधली का आरोप, चुनाव आयोग और DM से की शिकायत - लोकतंत्र का महापर्व
बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. बिहार चुनाव में एनडीए को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिला है. वहीं, इस जीत को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है.
रिकाउंटिंग कराने की मांग
सकरा के कांग्रेस प्रत्याशी ने साफ कहा कि मतगणना के दौरान जो कर्मी थे. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतगणना की है. जिसको लेकर गुरुवार को उन्होंने जिलाधिकारी को और चुनाव आयोग को लिखित शिकायत भेजी है. कांग्रेस प्रत्याशी उमेश राम ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय में जाएंगे.
विधानसभा चुनाव के परिणाम
बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने कुल 125 सीटों पर जीत हासिल की है. एनडीए में शामिल भाजपा को 74, जेडीयू को 43, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और विकासशील इंसान पार्टी को चार-चार सीटें मिली हैं. वहीं, महागठबंधन कांटे की टक्कर में सत्ता की दौड़ से पीछे रहा गया. आरजेडी नेता तेजस्वी के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने कुल 110 सीटों पर जीत दर्ज की है. जिसमें आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19, सीपीआई (माले) को 12, सीपीएम और सीपीआई को दो-दो सीटें मिली हैं. जबकि एआईएमआईएम ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, बसपा और एलजेपी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल हुए.