मुजफ्फपुर: जिले में रविवार को तीन और मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने इस मामले की पुष्टी की है. डीएम डॉ. चंदशेखर सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज में से दो दरा प्रखंड और एक बोचहा का रहने वाली मरीज है.बता दें कि 24 घंटे के अंदर जिले में तीन और मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
मुजफ्फरपुर में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टी, बिहार में संक्रमितों की संख्या 696 के पार - कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
डीएम डॉ चंदशेखर सिंह ने बताया कि जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 6 हो गई है. रविवार को 3 संक्रमित मरीजों की पुष्टी हुई है. फिलहाल संक्रमित मरीज के ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में पता लगाया जा रह है.
'ट्रैवल हिस्ट्री का लगाया जा रहा पता'
डीएम डॉ चंदशेखर सिंह ने बताया कि जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 6 हो गई है. रविवार को 3 संक्रमित मरीजों की पुष्टी हुई है. फिलहाल संक्रमित मरीज के ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में पता लगाया जा रह है. उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों में से 2 मुंबई और एक अहमदाबाद से वापस बिहार आए हुए थे. बता दें कि लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद पूरा प्रशासनिक महकमा सक्रिय हो गया है. वहीं, सिविल सर्जन ने बताया कि संक्रमित मरीज पर मेडिकल टीम लगातार नजर बनाए हुए है.
बिहार में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार रविवार को 42 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की संख्या 653 पहुंच गई है. संक्रमितों में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं. राज्य में अब तक 32,767 से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है. वहीं, अभी तक संक्रमित 318 व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ होकर वापस अपने लौट गए हैं. राज्य में संक्रमित लोगों में से पांच की मौत हो चुकी है. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 37 जिलों में सबसे अधिक 102 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं, जबकि पटना में 44, बक्सर में 56 मामले प्रकाश में आए हैं.