बिहार

bihar

By

Published : Mar 7, 2020, 12:10 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 12:17 PM IST

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर सड़क हादसाः SDO ने की 12 लोगों की मौत की पुष्टि, ये है सूची

जिले में एनएच-28 पर हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. वहीं, बाकि घायलों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.

Muzaffarpur
Muzaffarpur

मुजफ्फरपुरःजिले के कांटी थाना क्षेत्र में एनएच-28 पर हुए भीषण सड़क हादसे के बाद सड़क से लेकर एसकेएमसीएच तक चीख पुकार मची हुई है. एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार ने इस सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. वहीं, गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.

ये है मृतकों की सूचीः

  • लालदेव सहनी
  • रामवरण सहनी
  • अजय सहनी
  • मनीष साह
  • सकिंद्र सहनी
  • राजू सहनी
  • ध्रुव सहनी
  • जयकरण सहनी
  • रितिक सहनी
  • रंजन साह
  • गोकुल मांझी

बता दें कि मरने वालों में स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर के चालक के अलावा 9 औराई प्रखंड के और एक मीनापुर चैनपुर के रहने वाले थे.

एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार का बयान

4-4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा
एसडीओ ने बताया कि ये लोग उत्तर प्रदेश में मजदूरी करते थे. सम्भवतः ट्रेन में टिकट नहीं मिलने के कारण वे लोग भाड़े पर स्कॉर्पियो लेकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. जिलाधिकारी ने सभी मृतकों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है.

Last Updated : Mar 7, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details