मुजफ्फरपुर:मशहूर फिल्मी हस्ती दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और अनुराग कश्यप सहित 8 फिल्मी सितारों के खिलाफ मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया गया है. इनके ऊपर मुंबई के एक रेस्टोरेंट में ड्रग्स पार्टी करने का आरोप है. मामले की अगली सुनवाई 29 सितंबर होगी.
मुजफ्फरपुरः ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण सहित 8 फिल्मी हस्तियों पर परिवाद दायर - ड्रग्स मामला
परिवाद दायरकर्ता ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और अनुराग कश्यप सहित 8 फिल्मी हस्तियों पर विदेश से ड्रग्स मांगाकर पार्टी कर देश की छवि खराब करने का आरोप लगाया है. मामले की अगली सुनवाई 29 सितंबर होगी.
देश की छवि धूमिल करने का आरोप
परिवाद दायरकर्ता और अधिक्ता सुधीर ओझा ने इनपर विदेश से ड्रग्स मांगाकर पार्टी कर देश की छवि खराब करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुंबई के कोको चाइनीज रेस्टोरेंट में 28 अक्टूबर 2017 को एक पार्टी के दौरान ड्रग्स का सेवन किया गया था. उसके बाद श्रुति मोदी ने अभिनेत्री पायल घोष का यौन शोषण किया. जिसको लेकर पायल घोष ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. परिवादी ने कोर्ट को बताया है कि इन लोगों के कृत से देश की छवि धूमिल हुई हैं.
29 सितंबर को अलगी सुनवाई
सुधीर ओझा ने भारतीय दंड संहिता की धारा 504, 506, 120 बी और 284 के तहत मामला परिवाद दायर किया है. उन्होंने दीपिका पादुकोण, करिश्मा प्रकाश, श्रद्धा कपूर, साराअली खान, जया शाहा, श्रुति मोदी और अनुराग कश्यप को नामजद आरोपी बनाया है. सीजेएम ने ने मामले को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई की तारीख 29 सितंबर तय की है.