मुजफ्फरपुर: जिले के सीजेएम कोर्ट में सांसद साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ परिवाद दायर हुआ है. यह परिवाद सामाजिक कार्यकर्ता एम राजू नैय्यर ने दायर किया है. दरअसल, 26 नवंबर को भोपाल की सांसद और बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा ने सदन में चर्चा के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथू राम गोडसे को देशभक्त बताया था.
साध्वी प्रज्ञा के इस बयान के बाद पूरे देश में बवाल मच गया. शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता एम राजू नैय्यर ने इसको लेकर परिवाद दायर किया है. उन्होंने कहा कि बीते 26 नवंबर 2019 को विभिन्न चैनलों पर दिखाया गया कि सदन में साध्वी प्रज्ञा ने गांधी के हत्यारे को देशभक्त बताया. इससे एम राजू नैय्यर को भारी आघात लगा है.