मुजफ्फरपुर: तीन नए कृषि कानून का खुलेआम विरोध करने वाला किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ गुरुवार को मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज किया गया. अधिवक्ता सुधीर ओझा ने दायर किया है. जिसमें आईपीसी की धारा 504 ,506 ,153a, 153b, 160 के तहत मामला दर्ज कराया गया है.
मुजफ्फरपुर: किसान नेता राकेश टिकैत पर कोर्ट में परिवाद दायर, 8 अप्रैल को होगी सुनवाई
अधिवक्ता सुधीर ओझा ने किसान नेता राकेश टिकैत पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया है. जिसकी सुनवाई 8 अप्रैल को कोर्ट करेगी.
किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ परिवाद दायर
वहीं, अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कहा कि 'किसान नेता राकेश टिकैत ने राजस्थान में किसानों के महापंचायत के दौरान खुलेआम धमकी दी. टिकैट ने कहा कि नए कृषि कानूनों को सरकार वापस नहीं लेगी तो 16 राज्यों में लोगों को बिजली से वंचित करा दिया जाएगा.'
8 अप्रैल होगी सुनवाई
इस बात से चिंतित होकर मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता सुधीर ओझा ने कोर्ट में एक परिवाद दायर किया है. मामले में कोर्ट ने सुनवाई के लिए 8 अप्रैल की तिथि मुक्करर किया है.