बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर, जानें क्या है मामला.. - डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ मुजफ्फरपुर एमपी एमएलए कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. इस मामले की सुनवाई 25 अगस्त को होगी. बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर ये परिवाद दायर किया गया है. पढ़ें खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2022, 4:11 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 5:52 PM IST

मुजफ्फरपुर: जैसे ही बिहार में महागठबंधन की नई सरकार शपथ ग्रहण लेकर सत्ता पर काबिज हुई वैसे ही तेजस्वी यादव(Deputy CM Tejashwi Yadav ) की मुश्किलें बढ़ने लगीं हैं. ताजा महागठबंधन 2.0 में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर मुजफ्फरपुर के एमपी एमएलए कोर्ट (Muzaffarpur MP MLA Court) में परिवाद दायर हुआ है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh ) के खिलाफ आपत्ति जनक ट्वीट को लेकर देवांशु किशोर ने कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है. इस मामले में अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी.

ये भी पढ़ें- महागठबंधन 2.0 में भी नीतीश पावरफुल, अपने पास रखा गृह, तेजस्वी को मिला स्वास्थ्य..देखें विभागों की लिस्ट

तेजस्वी ने गिरिराज की चोटी पर किया था आपत्तिजनक ट्वीट: बता दें कि परिवादी देवांशु किशोर ने यह आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ ट्विटर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चोटी को लेकर विवादित लिखा था. तब तेजस्वी यादव के द्वारा बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह की तीखी आलोचना की थी, जिसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ता देवांशु किशोर की तरफ से यह मुकदमा दायर कराया गया है. इस मुकदमे में धारा 504, 506, 500 के तहत आरोप लगाए गए हैं.

तेजस्वी यादव की बढ़ सकतीं हैं मुश्किलें: ऐसे में कहा जा सकता है कि नई सरकार के गठन के साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें अब बढ़ने लगी हैं. अब देखना होगा कि अगली सुनवाई की तारीख पर माननीय न्यायालय क्या कुछ फैसला सुनाते हैं. पूरे मामले की पुष्टि मुजफ्फरपुर कोर्ट के अधिवक्ता सुधीर ओझा ने किया है. उन्होंने बताया कि देवांशु किशोर के द्वारा यह परिवाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ दर्ज कराया गया है. तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर ट्विटर से एक टिप्पणी की थी. इसकी सुनवाई 25 अगस्त निर्धारित की गई है.

Last Updated : Aug 16, 2022, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details