बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर कोर्ट में प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ परिवाद दायर - कोर्ट का अवमानना

परिवाद दायर करने वाले वकील का नाम सुधीर ओझा है. उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा पर धार्मिक उन्माद फैलाने और कोर्ट का अवमानना करने का आरोप लगाया है.

प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 16, 2019, 6:33 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शुक्रवार को प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह मुकदमा अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दर्ज कराया है. कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा पर धार्मिक उन्माद फैलाने और कोर्ट का अवमानना करने का आरोप लगा है. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 26 अगस्त को मुकर्रर की है.

पीआईएल की प्रति

साल 2014 का है मामला

दरअसल,राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ में साल 2017 में गोवंश लेकर जा रहे कुछ लोगों को भीड़ ने पीटा था. इस दौरान पहलू खान नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस मामले में न्यायालय ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए पुलिस द्वारा बनाए गए सभी 6 आरोपियों को बरी कर दिया.

वकील सुधीर ओझा का बयान

ट्वीट कर फंसी प्रियंका वाड्रा
परिवाद दायर करने वाले वकील सुधीर ओझा ने बताया कि प्रियंका वाड्रा ने इसपर धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से एक ट्वीट किया. साथ-साथ न्यायालय के आदेश की अवहेलना भी की. सुधीर ओझा ने बताया कि प्रियंका वाड्रा का ट्वीट सभी चैनलों पर चलाया गया. उन्होंने भी इस ट्वीट को देखा, जिससे वह आहत हुए. इसको लेकर शुक्रवार को उन्होंने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एसके तिवारी के अदालत में परिवाद दायर किया है. जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है. सुनवाई की अगली तारीख 26 अगस्त 2019 को रखी गई है.

सुधीर ओझा, वकील

ABOUT THE AUTHOR

...view details