मुजफ्फरपुर:जिले मेंप्रदूषणको लेकर एक कंपनी को सील किया गया है. राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (National Pollution Control Board) के निर्देश के बाद सबा टेनरी लेदर फैक्टी को अफसरों की टीम ने सील कर दिया है.फैक्ट्री के खिलाफ राष्ट्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की ओर से एक पत्र आया था. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें- पराली को लेकर बिना किसी तथ्यात्मक आधार के हल्ला मचाया जा रहा : सुप्रीम काेर्ट
जिले के बेला औद्योगिक क्षेत्र के फेज-02 में स्थित सबा टेनरी लेदर फैक्टी को सील कर दिया गया गया है. फैक्ट्री के खिलाफ राष्ट्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से आये पत्र के आलोक में डीएम द्वारा जारी किये गए पत्र के बाद इसे सील किया गया है. मुसहरी सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के द्वारा जिला अधिकारी को एक पत्र आया था जिसके आलोक में यह कार्रवाई हुई है. कार्रवाई कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा.