मुजफ्फरपुर:सड़क सुरक्षा जागरुकता को लेकर मुजफ्फरपुर में साइकिल रैली निकाली गयी. कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, स्काउट गाइड एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में रैली निकाली गई. डीएम प्रणव कुमार हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
सावधानी से कम होगी सड़क दुर्घटनाएं
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि जागरुकता से व्यवहार में परिवर्तन लाया जाता है. सड़क दुर्घटनाएं अधिकतर मानवीय लापरवाही व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन ना करने के कारण घटित होती हैं. वहीं, उप विकास आयुक्त डॉ. सुनील कुमार झा ने कहा कि जागरुकता से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है.